नानाजी देशमुख के जन्मदिवस पर चित्रकूट में होगा शरदोत्सव का आयोजन
चित्रकूट, 26 अक्टूबर (हि.स.)।धर्म नगरी चित्रकूट के विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश-दुनिया को स्वावलम्बन का संदेश देने वाले राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या ‘‘शरदोत्सव’’ प्रत्येक वर्ष एक नई छाप छोड़ रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस सांस्कृतिक आयोजन को लेकर चित्रकूट क्षेत्र के आम जनमानस को बड़े बेसब्री से इसका इंतजार रहता है। इस वर्ष का शरदोत्सव कार्यक्रम 28 अक्टूबर को शुरू होकर 30 अक्टूबर तक रहेगा।
जिसके आयोजन को लेकर उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट के डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संत समाज से मदन गोपाल दास महाराज, दिव्य जीवन दास महाराज, डॉ रामनारायण त्रिपाठी, डॉ बी0के0 जैन सदगुरु सेवा संघ, प्रो. भरत मिश्रा कुलपति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष वसंत पंडित एवं कर्वी से पंकज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, लव कुश चतुर्वेदी, शानू गुप्ता सहित क्षेत्र के समाजसेवी गणमान्यजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि एक लम्बे अर्से से राष्ट्रऋषि नानाजी के जन्मोत्सव पर शरदोत्सव का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान करता आ रहा है। विगत कुछ वर्षों से शरदोत्सव का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का हो गया है। जिसमें संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश और जिला प्रशासन के सहयोग से अभूतपूर्व आयोजन होते आ रहे हैं। लेकिन इस वर्ष चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इस बार का कार्यक्रम सामान्य रूप में ही दीनदयाल शोध संस्थान एवं समाज के सहयोग से सुनिश्चित किया जा रहा है।
शरदोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामनारायण त्रिपाठी गायत्री शक्तिपीठ ने बताया कि प्रथम दिवस कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र के प्रभारी कालका प्रसाद श्रीवास्तव को प्रमुख बनाया गया है और द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के प्रमुख के रूप में डॉ अशोक पांडे एवं तृतीय दिवस की सांस्कृतिक संध्या के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा एवं इंजीनियर कार्तिकेय द्विवेदी एवं प्रो आई पी त्रिपाठी को कार्यक्रम प्रमुख बनाया गया है।
28 अक्टूबर को भजन संध्या गायन कार्यक्रम का आयोजन है। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सोनू तिवारी मुंबई, पवन तिवारी टीकमगढ़, ललित त्रिपाठी कर्वी, सुश्री अमृता देवी सुश्री नम्रता देवी चित्रकूट-सतना व मानसी पांडे इंदौर, राजा पांडे ग्रामोदय विश्वविद्यालय, रवि सिंह बांदा एवं कु. स्नेहा, कु खुशी की प्रस्तुतियां रहेगी। इसके अलावा 29 अक्टूबर को नृत्य नाटिका शिव तांडव एवं श्री हनुमान चालीसा प्रवीण एवं टीम द्वारा प्रस्तुत होगी। उसके बाद राई नृत्य नाटिका की प्रस्तुति अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान फिर महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका एवं पिरामिड, घूमर नृत्य, गरबा नृत्य, चगेंलिया नृत्य और योग पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय तथा सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय व कृष्णा देवी बनवासी बालिका आवासीय विद्यालय के सहयोग से की जाएगी।
वहीं तीसरे दिन 30 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें अनिल (तेजस) जतारा निवाड़ी एवं उनकी टीम की प्रस्तुति रहेगी। उपरोक्त कार्यक्रम दीनदयाल परिसर में सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के विवेकानंद सभागार में प्रतिदिन शाम सात बजे से आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।