मेरठ शहर की सेवा बस्तियों में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
मेरठ शहर की सेवा बस्तियों में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन


मेरठ शहर की सेवा बस्तियों में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन


मेरठ शहर की सेवा बस्तियों में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन


मेरठ, 28 अक्टूबर (हि.स.)। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मातादीन वाल्मीकि सेवा यात्रा का आयोजन करेगा। इस उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को एनएमओ और सेवा भारती द्वारा मेरठ महानगर में 87 सेवा बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

केशव भवन स्थित विश्व संवाद केंद्र पर शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सेवा बस्तियों में लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक विनोद भारतीय, डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ. वीरोत्तम तोमर, एनएमओ के मेरठ महानगर अध्यक्ष डॉ. उमंग अरोड़ा और संघ के महानगर प्रचार प्रमुख संजीव गर्ग ने बताया कि वर्ष 2022 में 76 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाये गए थे, जिसमें लगभग छह हजार मरीजों की जांच करके निःशुल्क दवा वितरित की गई थी।

इस वर्ष सेवा भारती द्वारा इन स्वास्थ्य शिविरों के लिए 12 हजार 500 परिवारों में संपर्क किया गया है। 29 अक्टूबर को मेरठ महानगर में 32 नगरों में 87 सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इन शिविरों में 200 डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। मरीजों का परीक्षण करने के बाद निःशुल्क दवाएं वितरित की जाएंगी। लोहिया नगर, काजीपुर, शास्त्रीनगर शेरगढ़ी, जयदेवी नगर गली नंबर 14, प्राथमिक विद्यालय सराय काजी, सरस्वती ज्ञान मंदिर प्रताप विहार में आंखों के जांच शिविर लगेंगे। जांच के बाद चिहिन्त मोतिया बिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराए जाएंगे।

मेरठ प्रांत के अंतर्गत मेरठ महानगर, सरधना, हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर आदि में भी शिविर लगेंगे। इस वर्ष 12 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर महानगर सेवा प्रमुख संजय, सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष छविन्द्र सैनी, एनएमओ के मेरठ महानगर सचिव डॉ. विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story