राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जीआईसी मानपुर मुजफ्फरपुर की दो छात्राएं चयनित
मुरादाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर मुजफ्फरपुर मुरादाबाद की प्रधानाचार्या डॉ श्वेता पुठिया ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर मुजफ्फरपुर की कक्षा 9 की दो छात्राओं ने अपना स्थान बनाया।
डॉ श्वेता पुठिया ने आगे बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा 9 की छात्रा साक्षी और आयुषी ने क्रमशः 33 वां 36 वां स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं को प्रतिवर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ श्वेता पुठिया के पूरे कॉलेज परिवार ने इस छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्राओं के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनको बधाई प्रेषित की।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।