नीतीश कुमार की भाषा अक्षम्य, महिलाओं से मांगें माफी : केशव मौर्य
लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार विधानसभा में महिलाओं के संबंध में भाषण की भाषा अमर्यादित और अक्षम्य है। नीतीश कुमार नैतिकता के आधार पर बिना देरी बिना शर्त बिहार सहित देश की महिलाओं से माफ़ी माँगें।
नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी के बाद देशभर में उनके बयान की आलोचना होने लगी।
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के बावजूद नीतीश कुमार ऐसी बयानबाजी करते हैं। महिलाओं के लिए इस तरीके की बयानबाजी जो अपने आप में बिलकुल अशोभनीय है। नीतीश कुमार की टिप्पणी से पता चलता है कि महिलाओं के प्रति इनका कैसा रवैया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।