यूपी गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित हुए नितेश मिश्रा, शैक्षिक नवाचार से मिली विशेष पहचान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य, चिकित्सा, कला, शिक्षा, संगीत और समाज सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महान विभूतियों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, चंदौली द्वारा यूपी गौरव सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। यह भव्य समारोह होटल सरस्वती में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

1223

इसी क्रम में शैक्षिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मां खंडवारी पीजी कॉलेज में एम.एड. विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नितेश मिश्रा को यूपी गौरव सम्मान 2025 से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारपूर्ण कार्यों, विद्यार्थियों के हित में किए गए सतत प्रयासों और समाज के प्रति उनके समर्पण के लिए प्रदान किया गया।

नितेश मिश्रा को विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में बीएड के विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग करने तथा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए सराहा गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को महत्वपूर्ण शैक्षिक परामर्श प्रदान करने में उनकी भूमिका को भी उल्लेखनीय माना गया।

पिछले दो वर्षों से शिक्षा शास्त्र में शोध कार्य करने के इच्छुक विद्यार्थियों को दिशा और मार्गदर्शन देकर उन्हें अकादमिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य भी नितेश मिश्रा द्वारा निरंतर किया जा रहा है। उनके इस योगदान ने न केवल विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया, बल्कि शिक्षा के स्तर को भी नई दिशा प्रदान की है। 

इस सम्मान के प्राप्त होने पर मां खंडवारी पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. हेमंत चौरसिया, विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार तिवारी, सहयोगी शिक्षकगण, तृप्ति उपाध्याय एवं ग्राम प्रधान श्री अरविंद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नितेश मिश्रा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share this story