प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला निशारत गिरफ्तार
बदायूं, 28 जनवरी(हि.स.)। जिले की उसहैत थाना पुलिस ने रविवार को फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अभद्र वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड की है। पुलिस ने भाजपा मंडल मंत्री की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भुंडी के रहने वाले निशारत खान नाम के एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी को लेकर एक अभद्रत वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। इसके अलावा निशारत ने बाबरी मस्जिद को लेकर भी टिप्पणी की थी है। इसके बाद उसहैत कस्बे के वार्ड नंबर 8 के रहने वाले भाजपा के मंडल मंत्री टिंकू राठौर ने आरोपी निशारत के खिलाफ उसहैत थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी निशारत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंडल मंत्री टिंकू राठौर ने बताया कि निशारत आए दिन भाजपा और उसके नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करता है। 27 जनवरी को निशारत ने अपने फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट की। उधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उसहैत थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया आरोपी निशारत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी द्वारा फेसबुक एकाउंट पर अभद्र वीडियो पोस्ट कर टिप्पणी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।