छह बूथ लेवल आफीसर के वेतन रोकने का आदेश

WhatsApp Channel Join Now
छह बूथ लेवल आफीसर के वेतन रोकने का आदेश


मुरादाबाद, 28 सितम्बर (हि.स.)। निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही पर छह बूथ लेवल आफीसर (बीएलओ) का वेतन रोकने के आदेश शनिवार सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने दिए।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 22 दिन पहले बीएलओ एप पर डीएसई सत्यापन के लिए भेजी गई थी। मुरादाबाद नगर विधानसभा में कई बीएलओ ने अब तक सत्यापन नहीं किया है। सुपरवाइजरों को 10 से 15 बूथ सत्यापन के लिए बांटे गए थे। कार्य में लापरवाही पर बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात खुशवीर सिंह, सहायक अध्यापक विनोद कुमार गुप्ता, उवैदुर्रहमान, आशीष कुमार शर्मा, नलकूप विभाग में कनिष्ठ सहायक अरुण प्रताप सिंह, ट्यूबवेल ऑपरेटर विशन सिंह का आज वेतन रोक दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story