अखाड़े में हरियाणा की निर्जला ने अयोध्या की माही को पटका
हमीरपुर, 03 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले का खण्डेह गांव जो अपने प्राचीन मंदिरों लिए जाना जाता है। खण्डेह महोत्सव में दूसरे दिन शनिवार को जंगल के समीप स्थित महाराज बीरादेव के मंदिर प्रांगण में पहले दिन दिवारी नृत्य हवन पूजन के बाद दूसरे दिन विराट दंगल का आयोजन किया गया।
आयोजक लालू दुबे ने बताया ग्राम खण्डेह अपनी पुरानी सभ्यताओं के लिए जाना जाता है। यहां पांच सौ वर्ष पुराने रामजनकी मंदिर, शिवालय मंदिर व 400 बीघे से अधिक क्षेत्रफल में फैले सागौन के जंगल अपने आप में देखते बनते हैं। यहां पर खण्डेह में दूसरे दिन विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाए।
जिसमें नीरज पहलवान मार्का बांदा केसरी वहीं दूसरी तरफ हुकुम पहलवान कुसमरा हमीरपुर बुंदेलखंड केसरी की कुश्ती बराबर रही। पूनम कानपुर ने प्रिया गोरखपुर को चित्त किया। वहीं अगली कुश्ती माही पहलवान अयोध्या और निर्जला हरियाणा के बीच हुई। जिसमें निर्जला पहलवान ने अयोध्या की माही को चित्त किया, जो आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, ग्राम प्रधान गुसियारी असरार अहमद खान अनुराग दुबे, अशोक दुबे, जनार्दन द्विवेदी, प्रधान कामता प्रसाद श्रीवास आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

