निराश्रितों को रैन बसेरे पहुंचाएगा नगर निगम का प्रवर्तन वाहन

निराश्रितों को रैन बसेरे पहुंचाएगा नगर निगम का प्रवर्तन वाहन
WhatsApp Channel Join Now
निराश्रितों को रैन बसेरे पहुंचाएगा नगर निगम का प्रवर्तन वाहन






मुरादाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। शीत ऋतु में मौसम में कोई निराश्रित खुले में न सोए, इसके लिए मुरादाबाद नगर निगम का प्रवर्तन वाहन रात में भ्रमण कर उन्हें रैन बसेरा तक पहुंचाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को ठंड से बचाने के लिए शहर के 15 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। शहर के 9 स्थानों पर मौजूद स्थायी रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया गया है। दो स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरे का भी निर्माण कराया गया है।

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि शहर के सार्वजनिक स्थानों पर आने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी कार्यालय, जिला पुरुष व महिला अस्पताल, पीलीकोठी सेल्फी प्वाइंट, पीलीकोठी चौराहा केएफसी के निकट, रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो, पुराना और नया रोडवेज बस स्टैंड समेत 15 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थान पर अलाव के लिए करीब 25 किलो लकड़ी की व्यवस्था की गई है। ठंड में कोई खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे नहीं सोए, इसके भी इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story