राया पटाखा बाजार अग्निकांड में अब तक बच्चों सहित नौ की मौत

राया पटाखा बाजार अग्निकांड में अब तक बच्चों सहित नौ की मौत
WhatsApp Channel Join Now


राया पटाखा बाजार अग्निकांड में अब तक बच्चों सहित नौ की मौत


मथुरा, 18 नवम्बर (हि.स.)। कस्बा राया के गोपाल बाग में दीपावली पर पटाखा बाजार में लगी भीषण आग में झुलसे लोग एक-एक कर दम तोड़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे अब मरने वालों की संख्या नाै हो चुकी है।

राया के गोपाल बाग के मैदान पर 12 नवम्बर दीपावली पर लगाए गए आतिशबाजी के बाजार में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। एक-एक कर सात दुकानें जलकर राख हो गई थी। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 13 लोग झुलस गए थे। हालांकि झुलसने वालों की संख्या इससे अधिक बताई गई थी। सभी झुलसे लोगों को अलग अलग उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। जहां आगरा के एसएनमेडीकल कालेज में चल रहे उपचार के दौरान हाथरस निवासी अनिल ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। वहीं दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में नौ वर्षीय खुशी और पन्द्रह वर्षीय राहुल की भी मौत हो गई। बीती रात मुरसान के रहने वाले लखन ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया था। मारने वालों का आंकड़ा अब नौ पहुंच गई है। लखन मृतक मोहन का साला था।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story