जीडीए से हस्तांतरित हुए वैशाली के चार पार्कों की कायाकल्प कर रहा नगर निगम
गाजियाबाद,06जुलाई(हि.स.)। जीडीए से हस्तांतरित हुए वैशाली के चार पार्कों का नगर निगम कायाकल्प कर रहा है। शनिवार को एनजीटी टीम ने निरीक्षण किया। जिन पार्कों को हस्तांतरित किया गया है, उनमें चित्रगुप्त, डॉ. भीमराव अंबेडकर, कृष्णा तथा पोडियम पार्क है। चारों पार्कों में लगभग 46 लाख की लागत से पार्क को सुव्यवस्थित करने का कार्य चल रहा है, पार्कों की दीवारों की मरम्मत, पार्कों की फुटपाथ की मरम्मत का कार्य भी कराया जा रहा है।
उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा पार्कों को सुंदर व सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्यवाही तेज की गई हैl एनजीटी की टीम द्वारा भी मौके पर चारों पार्कों का जायजा लिया गया तथा पौधा लगाकर शहर को पौधारोपण का संदेश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।