पत्रकारिता के छात्रों को खबर पहचानने की हो समझ : अंजनी निगम

WhatsApp Channel Join Now
पत्रकारिता के छात्रों को खबर पहचानने की हो समझ : अंजनी निगम


--कार्यशाला के तीसरे दिन समाचार लेखन के विभिन्न आयामों पर हुआ प्रशिक्षण

कानपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में चल रही छह दिवसीय समाचार लेखन व सम्पादन कार्यशाला के तीसरे दिन (बुधवार) के प्रथम सत्र में सभी प्रतिभागियों को विभाग के शिक्षकों एवं प्रिंट मीडिया के विशेषज्ञों द्वारा समाचार वाचन एवं लेखन के तकनीकी पहलुओं को समझाया गया। महत्वपूर्ण समाचारों की स्क्रिप्ट राइटिंग एवं विश्लेषण, समाचार आलेख, संपादकीय लेखन एवं फीचर लेखन आदि के बारे में विस्तार से सिखाया गया, ताकि सभी प्रतिभागी निष्पक्ष और सटीक कंटेंट तैयार कर सकें। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण अनुरूप प्रायोगिक कार्य करवाया गया।

कार्यशाला के अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम उपस्थित रहे। उन्होंने प्रिंट मीडिया कार्यशाला की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक अच्छे पत्रकार में खबर को सूंघने की क्षमता होनी चाहिए। पत्रकारिता के छात्र खबर को पहचानने की समझ विकसित करें, धैर्य और संवेदनशीलता बहुत आवश्यक है। स्पॉट रिपोर्टिंग ही आपको भीड़ से अलग बनाएगी। ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने सभी छात्रों को पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के बारे में बताया और सभी क्षेत्रों में खुद को अपडेट रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि निरंतर लेखन और समाचार पत्र के पाठन के अभ्यास से ही लेखन में परिपक्वता आती है। जब हम स्वयं पाठक बनते हैं तो गलतियां जल्द पकड़ में आती हैं, पत्रकारिता के क्षेत्र में हमें खुद को भिन्न बनाना होगा।

विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के तीसरे दिन प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्र छात्राओं को फीचर लेखन, आलेख लेखन एवं समाचार पत्रों में तकनीकि रूप से प्रयोग किये जाने वाले कुछ सॉफ्टवेयर्स की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक विभागाध्यक्ष डॉ ओम शंकर गुप्ता, सह आचार्य डॉ योगेंद्र पांडेय, सहायक आचार्य डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ रश्मि गौतम, डॉ हरिओम कुमार, सागर कनौजिया, प्रेम किशोर शुक्ला एवं विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

Share this story