नवविवाहिता ने लगाई फांसी, 14 महीने पहले हुई थी शादी
जालौन, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिला झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खगल निवासी अशोक कुमार ने बीते वर्ष 2023 की 15 फरवरी को अपनी बेटी दीप्ति 21 वर्ष की शादी रंजीत निवासी ग्राम चिल्ली कोतवाली डकोर के साथ की थी। जहां बुधवार शाम को संदिग्ध हालात में घर के ही कमरे में मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर अशोक और बाकी मायकेवाले पहुंचे तो कमरे में दुपट्टे से दीप्ति का शव लटका देख उनके होश उड़ गए। इस बात की जानकारी पिता अशोक कुमार ने डकोर पुलिस को दी। पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां अशोक ने बताया कि शादी के बाद से ही दीप्ति को दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और रंजीत ने घरवालों के साथ मिलकर उसकी दहेज हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर ससुराल पक्ष के दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।