दी बनारस कमिश्नरी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया

दी बनारस कमिश्नरी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया
WhatsApp Channel Join Now
दी बनारस कमिश्नरी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया


वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। दी बनारस कमिश्नरी बार एसोसिएशन वाराणसी मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कमिश्नर कौशलराज शर्मा की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।

बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर ने अध्यक्ष अधिवक्ता रविशंकर त्रिपाठी, महामंत्री अधिवक्ता नीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रमोद कुमार जायसवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह ,संयुक्त मंत्री अखिलेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष बबलु प्रसाद पटेल, सांस्कृतिक मंत्री मुकेश कुमार गुप्ता,पुस्तकालय मंत्री सुनील कुमार शुक्ल, आय व्यय निरीक्षक राजू कुमार प्रजापति को पद ग्रहण कराया।

इस दौरान मंच पर बार कौंसिल के चारों सदस्य अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी,अरूण त्रिपाठी,हरिशंकर सिंह, विनोद पांडेय,बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश सिंह,महामंत्री कमलेश यादव, सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सुरेन्द्र पांडेय भी मौजूद रहे।

समारोह में प्रबंध समिति के पद पर जगनाथ प्रसाद श्रीवास्तव,नीरज कुमार श्रीवास्तव,पियूष कुमार,श्री प्रकाश सिंह,राजकुमार श्रीवास्तव,बृजेश कुमार सिंह,विरेन्द्र कुमार,विजय मिश्रा,मृणाल सिंह,सन्तोष मिश्रा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। मनोनीत सदस्य दीपक सिंह,रमाशंकर सिंह रहे। वहीं पदेन सदस्य अनिल कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। समारोह 12.30 से शुरू होकर 3.30 तक चला। सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story