कानपुर: भोले बाबा का नहीं रुकना चाहिए कोई काम : इरफान  साेलंकी

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर: भोले बाबा का नहीं रुकना चाहिए कोई काम : इरफान  साेलंकी


— जीत के बाद महराजगंज जेल में शौहर से मिली नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी

- जनता के आशीर्वाद पर भावुक हुए इरफान, कहा जनता की अदालत से मिला न्याय

कानपुर,25 नवंबर (हि.स.)। सीसामऊ उपचुनाव में जीतने के बाद विधायक बनी नसीम सोलंकी पहली बार सोमवार को महाराजगंज जेल में बंद अपने शौहर व पूर्व विधायक इरफान साेलंकी से मिलने पहुंची। उनके साथ आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी तथा दोनों बेटिंयां भी थी।

महाराजगंज जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी अपनी पत्नी नसीम की जीत पर रो पड़े और बोले कि बाबा भोले नाथ वनखंडेश्वर मंदिर के विकास का कोई भी काम रुकना नहीं चाहिए। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि जनता की अदालत ने अपना निर्णय सुनाया है। सीसामऊ की जनता की सेवा बगैर भेदभाव और निष्पक्षता के साथ करना है। हर गरीब के दरवाजे पर आवाज या संदेश मिलने पर सारे कार्य छोड़कर पहुंचना है। जनता की सेवा ही हमारा धर्म होना चाहिए।

उक्त जानकारी देते हुए आर्य नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि सीसामऊ सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी पहली बार अपने दोनों बेटियों के साथ सोमवार को अपने शौहर से मिलने महराजगंज जनपद जेल में पहुंची। उनके साथ कैंट के विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी थे।

बताते चलें कि इरफान साेलंकी काे काेर्ट से सात साल की सजा मिली है जिसके तहत इन दिनाें वह महाराजगंज जेल में बंद हैं।इरफान सीसामऊ सीट से लगातार तीन बार सपा से विधायक रहे। इसके पूर्व एक बार आर्य नगर सीट से भी विधायक रह चुके हैं। इसी सीट से दाे बार उनके पिता हाजी मुश्ताक साेलंकी भी विधायक रहें। इस प्रकार लगातार सातवीं बार विधायकी में साेलंकी परिवार की सपा से जीत हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story