अभाविप के नवनिर्वाचित प्रान्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
स्वागत यात्रा निकाल कर विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
झांसी,16 दिसंबर (हि. स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में 07 से 10 दिसम्बर 2023 में सम्पन हुआ। अधिवेशन में कानपुर प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा हुई, जिसमें झाँसी महानगर के दायित्व प्राप्त कार्येकर्ताओ की स्वागत यात्रा बुंदेलखंड महाविद्यालय से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तक आयोजित की गई। यात्रा के लोगों द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत प्रान्त अध्यक्ष डॉ बृजेश मिश्र ने भारी संख्या में उपस्थित छात्रों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों तथा राष्ट्रीय निर्माण के लिए लगातार संघर्षरत रहा है। इस परंपरा को जारी रखते हुए कानपुर प्रांत की नई कार्यकारिणी भी संपूर्ण प्रांत में छात्र हितों के संरक्षण के लिए संकल्पित एवं कटिवद्ध है।
इससे पूर्व शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाँसी महानगर मंत्री सुयश शुक्ला के संयोजन में नव निर्वाचित प्रान्त अध्यक्ष-डॉ ब्रजेश मिश्रा,प्रान्त मंत्री- शिवा राजे बुंदेला,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य- मनेन्द्र सिंह गौर,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य- उर्मिला पटेल,प्रांत शोध कार्य प्रमुख-डॉ श्री हरि त्रिपाठी,प्रांत एसएफएस प्रमुख- डॉ प्रतिमा सिंह परमार,प्रांत सविस्कार प्रमुख- डॉ एकता पांडे,प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख- डॉ ब्रजेश परिहार,प्रांत राष्ट्रीय कला मंच संयोजक- भारती प्रजापति,प्रांत फार्माविजन संयोजक- तेजस प्रताप सिंह,प्रांत शोध कार्य संयोजक- अंगिता कुमारी,प्रांत मीडिया संयोजक- ऋतिक पटेल,प्रांत एसएफएस सह संयोजक- हर्ष जैन,प्रांत एसएफडी सह संयोजक- रुद्रांग रावत,प्रांत कार्यसमिति सदस्य- हर्ष कुशवाहा,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य- रसकेंद्र गौतम,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य-अवनीश कुमार,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य- काजल सविता,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य- मनीष तिवारी,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य- वर्षा मिश्रा,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य- अंकित वर्मा,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य- रोहन खरे,की स्वागत यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा बीकेडी महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पर स्वामी विवेकानंद का माल्यार्पण कर सम्पन हुई। इस यात्रा का जीवनशाह, इलाइट चौराहा, कचहरी चौराहा,होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया और सभी नव निर्वाचित दायित्वधारी पर लोगों ने पुष्प वर्षा की।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।