नवनिर्वाचित सांसद मनोज तिवारी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी, 8 जून (हि.स.)। उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने वाले भोजपुरी सिनेमा के गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में पूरे विधि विधान से मनोज तिवारी ने पूजा-अर्चना की।
दर्शन-पूजन के बाद मनोज तिवारी ने मंदिर परिसर में प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। दर्शन पूजन के बाद तिवारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ जी की पूजा-अर्चना का अद्भुत अवसर प्राप्त हुआ। इसके पहले सांसद तिवारी ने विन्ध्यधाम में माता विन्ध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई।
सांसद तिवारी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, मोदी जी के एनडीए का नेता चुने जाने के बाद बाबा विश्वनाथ और मां विन्ध्यवासिनी की पूजा के लिए काशी और विंध्याचल की यात्रा पर निकला हूं। इनकी छाया से मिली अद्भुत जीत, हर-हर महादेव, जय मां विन्ध्यवासिनी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।