भरभरा कर गिर गयी नवनिर्मित बिल्डिंग

भरभरा कर गिर गयी नवनिर्मित बिल्डिंग
WhatsApp Channel Join Now
भरभरा कर गिर गयी नवनिर्मित बिल्डिंग


लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। आर्यनगर क्षेत्र में सड़क से आते-जाते लोगों की आंखों के सामने देखते ही देखते नवनिर्मित बिल्डिंग गिर गयी। बिल्डिंग को गिरता हुआ देखकर ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों ने वहां से लोगों को हटाया, जिससे कोई जानमान का नुकसान नहीं हुआ।

मौके की नजाकत को देखते हुए नाका थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि आर्यनगर में दो मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिरता हुआ देखकर पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाया। बुधवार की दोपहर एक बजे के आस-पास बिल्डिंग एक तरफा झुक गयी। नहीं गिरती तो दुर्घटना हो जाती।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिल्डिंग को बनाने वाले ठेकेदार दीप को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की है। खराब मैटेरियल का उपयोग करने की बात सामने आयी है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। मौके से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के लिए नगर निगम के जोन प्रभारी और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव को सूचना भेज दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story