नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने कार्यभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने कार्यभार संभाला


प्रयागराज, 03 जुलाई (हि.स.)। नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश संजय कुमार ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय उप्र, प्रयागराज में कार्यभार संभाल लिया है।

एटा निवासी संजय कुमार 1992 बैच के सीनियर पीईएस अफसर है। इसके पूर्व वह डीआईओएस आगरा, जेडी आगरा सहित अन्य मंडलों में जेडी, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अपर सचिव और जेडी झांसी रहे हैं। इसके बाद अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय का कार्यभार संभाल लिया है।

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति और लम्बित मामलों का शीघ्र निस्तारण करना है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह, देवराज सिंह, मो जावेद, अरुण कुमार भारती, तीर्थराज पटेल सहित अन्य शिक्षकों ने नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक का स्वागत किया।

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने संजय कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी और लोगों को बार-बार शिक्षा निदेशालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक की गिनती प्रदेश के अच्छे अफसरों में होती है ऐसे में उसका लाभ सभी शिक्षक सहित अन्य लोगों को मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

Share this story