नवनियुक्त एडी माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी ने कार्यभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
नवनियुक्त एडी माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी ने कार्यभार संभाला


-लम्बित समस्याओं का शीघ्र हो निस्तारण : डॉ हरिप्रकाश यादव

प्रयागराज, 05 जुलाई (हि.स.)। नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक (एडी) सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को निदेशालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय उप्र में एडी माध्यमिक से मिलकर अपर शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ हरिप्रकाश यादव ने एडी माध्यमिक से कहा कि शिक्षा निदेशालय में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता के साथ किया जाए। क्योंकि लंबे समय से इस कार्यालय में अपर शिक्षा निदेशक नहीं बैठ रहे थे, जिसके कारण बहुत सारी फाइलें लम्बित हैं। इससे शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशान हैं और शिक्षा निदेशालय का महीनों से चक्कर लगा रहे है।

अपर शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एकजुट के प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री तीरथराज पटेल, जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह, जिला संरक्षक लालमणि यादव व रविंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मंत्री, वीरेंद्र कुमार, राम औतार गुप्ता, विजय यादव, मिथलेश मौर्या सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

Share this story