नवनियुक्त एडी बेसिक कामता राम पाल ने संभाला कार्यभार
प्रयागराज, 04 जुलाई (हि.स.)। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने गुरूवार को कार्यभार संभाल लिया है। गाजीपुर निवासी कामताराम पाल 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं। जो सरल स्वभाव और तेज तर्रार छवि के अधिकारी हैं। वह यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में अपर सचिव, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अपर सचिव और जेडी मिर्जापुर सहित अन्य प्रमुख पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।
नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग से सम्बंधित कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। नवनियुक्त एडी बेसिक के कार्यभार संभालने पर उप्र राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सीएल चौरसिया, डॉयट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, उप शिक्षा निदेशक रामचेत, सहायक शिक्षा निदेशक बृजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ हरिप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह आदि ने बधाई दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।