नवजात शिशु का शव बरामद, कुत्तों ने दिया था नोच

WhatsApp Channel Join Now
नवजात शिशु का शव बरामद, कुत्तों ने दिया था नोच


मीरजापुर, 10 जून (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बरी दुबे गांव में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्रामीणों ने जब खेतों के पास से गुजरते हुए एक नवजात शिशु का शव देखा, तो हड़कम मच गया। शव कुत्तों द्वारा नोचने की हालत में पड़ा था।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव को किसी ने लोकलाज के कारण मिट्टी में दफनाया था, लेकिन इस दफन की स्थिति में भी शव पूरी तरह से छिप नहीं पाया था। स्थानीय लोग जब शव को देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने बताया कि शव के संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाई की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story