महिलाओं को नए साल का उपहार, 200 महिला परिचालकों की होगी भर्ती 

WhatsApp Channel Join Now
योगी सरकार की मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला स्वालम्बन को मिलेगी नई रफ़्तार 

महिलाओं के आत्मसम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत कर रही योगी सरकार 

वाराणसी ,1 जनवरी महिला स्वावलंबन और आधी आबादी को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में संविदा पर परिचालक के रूप में फिर भर्ती करने जा रही है। योगी सरकार की यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित होगी। रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन, वाराणसी परिसर में आयोजित  होगा। सरकार क्षेत्रीय रोजगार मेले में 200 महिला कंडक्टर को नौकरी पाने का अवसर दे रही है। 

योगी सरकार की मिशन शक्ति योजना से महिलाएं ऊँची उड़ान भर रही है। उत्तर प्रदेश  राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें केवल यात्रियों को उनके मंजिल तक नहीं पहुंचा रहीं, बल्कि महिला स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के सन्देश को भी गति दे रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक पद पर अनुबंध पत्र के आधार पर भर्ती के लिए रोजगार मेला क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन, कैंट, वाराणसी परिसर में 9 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक महिला अभ्यर्थी निर्धारित समय पर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकती हैं।

महिला संविदा परिचालक पद के लिए योग्यता
 महिला संविदा परिचालक पद हेतु शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास एवं सीसीसी प्रमाण पत्र के साथ-साथ  उप्र राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उप्र कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड मेंसे से किसी एक का होना अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष, अनुसूचित जाति / जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा में शासनादेश के नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी। 

विशेष योग्यताओं को भी वरीयता
मेरिट निर्धारण में विशेष योग्यताओं को भी वरीयता दी जाएगी। एनसीसी ‘बी’ प्रमाण पत्र धारक, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों पर 5 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। इसी प्रकार एनएसएस प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को भी समान लाभ प्रदान किया जाएगा।

Share this story