गंगा तीरे भगवान राम की आरती से नए साल का अभिनंदन,गंगा स्वच्छता का संकल्प

गंगा तीरे भगवान राम की आरती से नए साल का अभिनंदन,गंगा स्वच्छता का संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
गंगा तीरे भगवान राम की आरती से नए साल का अभिनंदन,गंगा स्वच्छता का संकल्प


वाराणसी,01 जनवरी (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष के पहले दिन सोमवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार पर सुख समृद्धि यश और पर्यावरण संरक्षण की कामना से भगवान राम, भगवान सूर्य व मां गंगा की आरती उतारी और गंगा के स्वच्छता निर्मलता के लिए संकल्प लिया।

कार्यकर्ताओं ने नए साल... नई सुबह... नई उम्मीदों के साथ भगवान राम की तस्वीर व राष्ट्र ध्वज लेकर आरती के बाद देश में समृद्धि की कामना की। इसके बाद स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों एवं नारों के साथ नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगाघाटों पर पदयात्रा की। ललिता घाट से दशाश्वमेध घाट और गंगा पार तक 'नए वर्ष का है संकल्प अविरल गंगा निर्मल जल' 'गंगा साफ हो सब का हाथ हो' जैसे संदेश दिए।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारे भारत की आन- बान और शान हैं। भारत की सिंचाई, पेयजल, धार्मिक, तीर्थाटन एवं आजीविका का स्रोत मां गंगा हैं। नए वर्ष में हम गंगा की अविरलता और निर्मलता का संकल्प लें। हमारा भारत मां गंगा के आशीर्वाद से समृद्धि की ओर अग्रसर हो यही कामना है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को मां गंगा की निर्मलता अविरलता के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story