नई गाड़ी वेरावल-बनारस सुपरफास्ट 11 सितम्बर से

WhatsApp Channel Join Now
नई गाड़ी वेरावल-बनारस सुपरफास्ट 11 सितम्बर से


प्रयागराज, 09 सितम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 11 सितम्बर से गाड़ी सं. 12945-12946 वेरावल-बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) नई गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दीं। उन्होंने बताया कि वेरावल-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस उद्घाटन विशेष गाड़ी 11 सितम्बर को चलेगी और इस गाड़ी का नियमित संचालन गाड़ी सं. 12946 बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में 13 सितम्बर से बनारस तथा गाड़ी सं. 12945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप मे 18 सितम्बर से वेरावल से होगा। इस गाड़ी में एसी प्रथम श्रेणी 1, एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 6, भोजनयान 1, स्लीपर श्रेणी 8, सामान्य श्रेणी 4, एसएलआरडी 2 सहित कुल 24 आईसीएफ कोच होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

Share this story