लोनिवि में ठेकेदारों के पंजीकरण की नयी व्यवस्था लागू
लखनऊ, 04 सितंबर (हि. स.)। उप्र लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में विभिन्न श्रेणी में ठेकेदारों के पंजीकरण की अब से एक नयी व्यवस्था लागू की जा रही है, जिसमें लोक निर्माण विभाग में क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं द्वारा श्रेणी 'ए' एवं श्रेणी 'बी' के ठेकेदारों के पंजीकरण का कार्य किया जा सकेगा। जिसे आज से ही प्रदेश के समस्त जनपदों में मान्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में श्रेणी 'ए' एवं श्रेणी 'बी' में ठेकेदारों के पंजीकरण के लिए मुख्य अभियन्ता (द्वितीय), लखनऊ द्वारा भविष्य में कोई पंजीकरण नहीं किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग में तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। ठेकेदारों के पंजीकरण एवं वर्गीकरण नियमावली, 1982 यथा संशोधित के शेष प्राविधान यथावत रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।