बांके बिहारी मंदिर में नई रेलिंग व्यवस्था लागू, भक्तों ने किए सुगम दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
बांके बिहारी मंदिर में नई रेलिंग व्यवस्था लागू, भक्तों ने किए सुगम दर्शन


मथुरा, 09 जनवरी(हि.स.)। वृंदावन प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन समिति ने शुक्रवार से नई रेलिंग व्यवस्था लागू कर दी है। अब श्रद्धालु गेट नंबर 3 और 5 से कतारबद्ध होकर सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन कर सकेंगे।

उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर मेरठ की कंपनी द्वारा विशेष डिजाइन की मजबूत रेलिंग तैयार कराई गई है। इस पहल से धक्का-मुक्की थमेगी और बुजुर्गों व महिलाओं को सुलभ दर्शन होंगे। हाल ही में उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार, सेवानिवृत्त जिला जज मुकेश मिश्र ने मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है। इस बदलाव से दर्शन प्रक्रिया पहले से अधिक सुरक्षित और सहज हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Share this story