जिला अस्पताल में नई पुलिस चौकी स्थापित, हंगामा करने वालों की खैर नहीं
जालौन, 04 जनवरी (हि.स.)। जिला अस्पताल में नई पुलिस की स्थापना की गई है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने फीता काटकर नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। अस्पताल में चौकी बनाये जाने का मकसद है कि अस्पताल परिसर में हंगामा काटने वाले अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
जालौन के मुख्यालय उरई में स्थापित जिला अस्पताल में नई चौकी की शुरूआत की गई है। नई चौकी की स्थापना के बाद एसपी ने पत्रकारों को बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए नई चौकियों की स्थापना की जा रही है। इसी के उद्देश्य से जिला अस्पताल में नयी पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। जिला अस्पताल में आये दिन हंगामे की सूचनाएं प्राप्त होती रहती थी, जिसको लेकर यह कदम उठाया गया है। चौकी की स्थापना होने के बाद अब डॉक्टरों और तीमारदार खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।