कैंसर संस्थान के चिकित्सकों को मिलेंगे पूर्व की भांति वेतन-भत्ते, शासनादेश जारी
लखनऊ,10 दिसम्बर (हि.स.)। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान के डॉक्टरों के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने वेतनमान संबंधी नया आदेश जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इसमें साफ कहा गया है कि राज्य सरकार के तहत सातवां वेतनमान नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों पर लागू होगी। पहले से तैनात 27 डॉक्टरों के वेतनमान का मामला कोर्ट में है। लिहाजा कोर्ट के आदेश पर ही आगे का फैसला होगा।
10 दिसम्बर को उप सचिव एसपी सिंह की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है। जिसमें कहा है कि संस्थान में वर्तमान में तैनात डॉक्टर-कर्मचारियों को पूर्व की भांति वेतन-भत्ते अनुमन्य रहेंगे। जब तक कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आ जाता है। संस्थान के बायलॉज के अनुसार भविष्य में प्रकाशित होने वाले भर्ती विज्ञापनों में राज्य कर्मचारियों को अनुमन्य वेतनमान दिया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश संस्थान के निदेशक को भेज दिया गया है।
संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन का कहना है कि सभी डॉक्टर-कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। नियम और कोर्ट के आदेश का शत प्रतिशत पालन होगा। संस्थान के डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान किया जा रहा है। मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है।
कैंसर संस्थान के चिकित्सकों ने 11 दिसम्बर से हड़ताल पर जाने का एलान किया था। इसके बाद से हरकत में आए शासन के अधिकारियों ने रविवार को नया शासनादेश जारी किया। कैंसर संस्थान के चिकित्सकों ने संस्थान में कार्यरत चिकित्सकों को राज्य सरकार के मेडिकल कालेजों के समान वेतनमान दिये जाने का विरोध किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।