उप्र : नव चयनित अवर अभियंताओं को मिला नियुक्ति पत्र

WhatsApp Channel Join Now
उप्र : नव चयनित अवर अभियंताओं को मिला नियुक्ति पत्र


लखनऊ, 04 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने नव चयनित अवर अभियंता (सिविल) को नियुक्ति पत्र वितरित किया। अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई पड़ी।

लोक निर्माण विभाग मुख्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि अवर अभियंता (सिविल) अपनी कार्य कुशलता से विभाग को और भी मजबूत करेंगे। सभी को उनके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहा हूं। साथ ही राज्य में बेहतर से बेहतर सड़क बनाने में अवर अभियंता अपनी भूमिका निभायेंगे, ऐसी आशा करता हूं।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव अजय चौहान, ईएनसी संजीव भारद्वाज समेत लोक निर्माण विभाग के तमाम अधिकारी व अभियंतागण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story