सीतापुर की जनता को जल्द मिलेगा नया जिला अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now
सीतापुर की जनता को जल्द मिलेगा नया जिला अस्पताल


सीतापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने शुक्रवार शाम को निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि से विस्तृत वार्ता की और निर्माण कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने अस्पताल के लेआउट का गहन अवलोकन करते हुए कहा कि भवन का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए ताकि भविष्य में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएं तथा प्रयोग में लाई जाने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या घटिया सामग्री पाए जाने पर संबंधित संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सीतापुर के सीएमओ सुरेश कुमार ने बताया कि नए साल 2026 में सीतापुर की जनता को नया अस्पताल जल्द समर्पित होगा इससे जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बल मिलेगा और जनता को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story