अभाविप प्रयाग महानगर की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप प्रयाग महानगर की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन


--डॉ. मनीष श्रीवास्तव बने महानगर अध्यक्ष, प्रतीक मिश्रा महानगर मंत्री--66 कार्यकर्ताओं को मिली कार्यकारिणी में जगह

प्रयागराज, 11 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, प्रयाग महानगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन आज राजापुर स्थित रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। कार्यकारिणी में डॉ. मनीष श्रीवास्तव को पुनः महानगर अध्यक्ष तथा प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’ को महानगर मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस अवसर पर 66 कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया, जिनमें 18 छात्राएं भी शामिल हैं। प्रांत उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के चुनाव अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।

अभाविप के मीडिया संयोजक आयुष विश्वकर्मा ने बताया कि पुनर्निर्वाचित महानगर अध्यक्ष डॉ.मनीष श्रीवास्तव प्रयागराज स्थित कुलभास्कर पी.जी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं नवनिर्वाचित महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा राजेन्द्र प्रसाद ‘रज्जू भैया’ विश्वविद्यालय से एलएलबी के छात्र हैं।

नवगठित कार्यकारिणी में डॉ.श्रद्धा राय, डॉ.अविनाश पाण्डेय, डॉ.वीरेंद्र सिंह, डॉ.प्रेम प्रकाश सिंह एवं डॉ.यतेंद्र सिंह को महानगर उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। साथ ही, अभिनव पाण्डेय, साक्षी पाल, सृष्टि भटनागर, अमन शुक्ल, सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं अभिषेक को महानगर सह-मंत्री की भूमिका प्रदान की गई है। अभाविप, जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, विद्यार्थियों के शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हेतु सतत सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’ ने इस अवसर पर कहा, “प्रयागराज न केवल त्रिवेणी संगम का केन्द्र है, बल्कि यह एक बौद्धिक संगम और सांस्कृतिक चेतना का भी धाम है। अभाविप की नवीन कार्यकारिणी इस चेतना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि वे अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। बीते वर्षों में जो कार्य हुआ है, उससे कहीं अधिक ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ हम कार्य करेंगे और विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का निराकरण करने हेतु कार्य करेंगे।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story