महामना मालवीय के मूल्यों को आत्मसात करें नव-प्रवेशी : आचार्य प्रभारी
- नवप्रवेशी स्नाकोत्तर विद्यार्थियों का छह दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम
मीरजापुर, 20 अगस्त (हि.स.)। बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में नव-प्रवेशी स्नाकोत्तर विद्यार्थियों के लिए छह दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम मंगलवार से आरम्भ हुआ। जिसका शुभारम्भ आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एके नीमा, मुख्य अतिथि चीफ एक्जूकेटिव आफिसर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास वाराणसी विश्वभूषण मिश्र ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रेरणात्मक संस्करणों से अवगत कराया। कहा, विद्यार्थियों के अंदर आत्मसम्मान की भावना होनी चाहिए और उसे बनाए रखना चाहिए। सभी विद्यार्थियों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। आचार्य प्रभारी ने बताया कि सत्र 2024-25 में दक्षिणी परिसर में चल रहे नौ स्नाकोत्तर कोर्स में लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। नव-प्रवेशी विद्यार्थी महामना मालवीयजी के मूल्यों को आत्मसात करें। छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय विद्यार्थियों के साथ हमेशा खड़ा है। छात्रावास की सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न छात्रवृतियां आदि की जानकारी छात्र सलाहकार के माध्यम से विद्यार्थियों को समय-समय पर भेजी जाएगी। दिव्यांग छात्रवृत्ति, अंत्योदय अन्न योजना छात्रवृत्ति, अर्न वाईल लर्न छात्रवृत्ति जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अति हितकर है। तत्काल में संचालित फ्लाई कार्यक्रम विद्यार्थियों के उत्कृष्ट नेतृत्व पर आधारित है।
प्रबंध निदेशक भागीरथ जालान ने रिसेंट ट्रेंड इन रिटेल इंडस्ट्री पर व्याख्यान दिया। उन्होंने रिटेल की विभिन्न विधाओं से अवगत कराया। द्वितीय चरण में उप मुख्य आरक्षाधिकारी डाॅ. मनोज कुमार मिश्र एवं डाॅ. संदीप चौधरी ने सुरक्षा पर व्याख्यान दिया। छात्र सलाहकार दक्षिणी परिसर डाॅ. राजीव कुमार ने संयमित एवं अनुशासित रहने की सलाह दी। संचालन डाॅ. दीपिका कौर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।