नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती काशी में मनी, युवाओं ने किया नमन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती काशी में मनी, युवाओं ने किया नमन
WhatsApp Channel Join Now
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती काशी में मनी, युवाओं ने किया नमन


वाराणसी,23 जनवरी (हि.स.)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती मंगलवार को मनाई जा रही है। शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता नेताजी को याद कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन कर रहे हैं।

नई सड़क स्थित गीता मंदिर के गेट पर भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान अनूप जायसवाल ने कहा कि देश के स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर देश वासियों के लिए नेताजी ने जो कार्य किया, उसके लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा। पुष्प अर्पित करने वालों में ओमप्रकाश यादव बाबू, धीरेन्द्र शर्मा, आदित्य गोयनका, मंगलेश जायसवाल, अजय गुप्ता, बाबू लाल मौर्य, अजीत जायसवाल आदि शामिल रहें।

इसी क्रम में इंग्लिशिया लाइन स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन कार्यालय में भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे महानायक थे, जिनके एक आह्वान पर लाखों युवा आगे आये। उन्होंने आजादी के दीवानों को आजाद हिन्द फौज का सिपाही बना दिया था। उन्होंने दूसरे देश की धरती पर आजाद हिन्द फौज खड़ी करके एक ऐसा अनूठा इतिहास रचा था, जैसा दुनिया के किसी देश का कोई स्वतंत्रता सेनानी आज तक नहीं कर पाया। महानायक को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में विजय शंकर पाण्डेय, बैजनाथ सिंह, अधिवक्ता राधेलाल, राधेश्याम सिंह, डॉ. प्रेमशंकर पाण्डेय आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story