वंदे भारत ट्रेन के संचालन में एनईआर ट्रेन चालकों को नहीं दिया गया मौका, प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
वंदे भारत ट्रेन के संचालन में एनईआर ट्रेन चालकों को नहीं दिया गया मौका, प्रदर्शन


वाराणसी, 23 सितम्बर (हि.स.)। वंदे भारत ट्रेन के संचालन में एनईआर के ट्रेन चालकों की अनेदखी से नाराज चालकों ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मंडुवाडीह स्थित बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी वन्देभारत एक्सप्रेस के आगे रेल पटरी पर ट्रेन चालकों ने देर तक विरोध जताया। चालकों ने आरोप लगाया कि एनईआर के क्षेत्र में भी एनसीआर के चालकों से वंदे भारत ट्रेन को चलवाया जा रहा है।

रेलवे के विभागीय नियमों का हवाला देकर कहा कि एनईआर का क्षेत्र जनपद प्रयागराज तक है। ऐसे में वहां तक वन्देभारत एक्सप्रेस हमें चलाने का मौका देना चाहिए। चालकों का कहना था कि एनईआर का रूट और काशन मालूम होने के बावजूद जबर्दस्ती इस ट्रेन को एनसीआर के चालकों से चलवाया जा रहा है। देश की वीवीआईपी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर चालकों में असंतोष को देख अफसर भी मौन ही रहे। ट्रेन चलाने को लेकर आगरा और लखनऊ में भी विरोध हो रहा है। आगरा में तो चालकों और गार्डों के बीच मारपीट तक हो गई थी। कपड़े फाड़ दिए गए थे। चालकों जबरिया ट्रेन से बाहर कर दिया गया था।

गौरतलब हो कि आगरा से बनारस के लिए नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात से वर्चुअल झंडी दिखाकर किया था। बीते शुक्रवार को इसके परिचालन का जब शेड्यूल आया तो सोमवार से इसे चलाने की घोषणा हुई। अपराह्न लगभग ढाई बजे आगरा के लिए वंदे भारत बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म आठ पर आई। यह देख एनईआर के ट्रेन चालक विरोध जताने लगे। आरोप लगाया कि रेलवे के नियमों के विरूद्ध इस ट्रेन को एनसीआर के चालकों से चलवाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story