कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, विद्युत एक्सईएन मीरजापुर निलंबित
- निलम्बन अवधि में डिस्काम मुख्यालय वाराणसी से रहेंगे सम्बद्ध
मीरजापुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि. डिस्काम मुख्यालय, वाराणसी के एमडी शम्भू कुमार ने मीरजापुर विद्युत वितरण खण्ड दो के एक्सईएन राजेश कुमार को निलंबित कर दिया। दो वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली में 21 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है। वर्ष 2022-23 और 23023-24 की समीक्षा के दौरान 26 अप्रैल को कमी पाए जाने पर एक्सईएन को निलंबित कर दिया गया। निलम्बन अवधि में डिस्काम मुख्यालय वाराणसी से सम्बद्ध रहेंगे।
उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ ने वीसी के माध्यम से राजस्व वसूली एवं बिजनेस प्लान के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय पूविविनिलि मीरजापुर इं. राजेश कुमार अप्रैल 2024 का राजस्व प्राप्ति पिछले वर्ष की इसी अवधि की राजस्व प्राप्ति से 21.14 प्रतिशत कम थी। इसी प्रकार डिस्ट्रीब्यूशन लॉस वर्ष 2022-23 में 11.33 प्रतिशत था, जो वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 18.01 प्रतिशत हो गया। साथ ही इनकी कलेक्शन इफिसिएन्सी 64.82 प्रतिशत से घट कर 56.73 प्रतिशत हो गई तथा एटी एण्ड सी लॉस पिछले वर्ष 42.63 प्रतिशत से बढ़ कर 53.49 प्रतिशत हो गया। इनके सीएस-3, सीएस-4 के आकड़ों से स्पष्ट है कि इन्होंने राजस्व प्राप्ति का कोई कार्य नहीं कराया। साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन लॉस को कम करने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।