नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता सहित तीन अभियन्ताओं के कार्य में लापरवाही, मांगा गया स्पष्टीकरण

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता सहित तीन अभियन्ताओं के कार्य में लापरवाही, मांगा गया स्पष्टीकरण


वाराणसी,10 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम के अधिशासी अभियंता सहित तीन अभियंताओं पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अधिशासी अभियन्ता विकास कुरील, सहायक अभियन्ता अगम कटियार, अवर अभियन्ता सुखपाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए शनिवार को पत्र जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही तीन फर्मो क्रमशः मेसर्स आरके कन्सट्रक्शन, मंगलम् कन्सट्रक्शन तथा श्रीराम डेवलपर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है। तीनों फर्मों के खिलाफ समय से कार्य पूर्ण न करने पर प्रत्येक फर्म पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगा उन्हें काली सूची (ब्लैक लिस्ट) किये जाने की चेतावनी जारी की गयी है। नगर आयुक्त ने निरीक्षण में तथा शिकायत प्राप्त होने पर पाया कि जिस कार्य के लिए अनुबन्ध मार्च 2024 में किया गया । कार्य पूर्ण होने की तिथि एक माह की थी,लेकिन 04 माह बीत जाने के पश्चात भी इन तीनों फर्मो ने कार्य प्रारम्भ नहीं किया। इस मामले में तीनों अभियंताओं ने भी समय से कार्य प्रारम्भ नहीं कराया। कार्य में लापरवाही बरतने तथा पर्यवेक्षण न करने पर नगर आयुक्त ने तीनों से नाराजगी जताई। उन्हें पत्र जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा। उनके विरुद्ध शासन में कार्यवाही के लिए चेतावनी पत्र भी जारी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story