इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की भेंट
--डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नीरज त्रिपाठी को दी शुभकामनाएं
प्रयागराज, 13 अप्रैल (हि.स.)। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी शनिवार को अपनी पत्नी कविता यादव त्रिपाठी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कैंप कार्यालय लखनऊ पहुंचकर उनके निज आवास पर भेंट की।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें विजय का अंगवस्त्रम् पहनाकर अग्रिम जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इलाहाबाद लोकसभा की सीट पर मोदीजी की प्रचंड जीत होगी। हर गली मोहल्ला और गांव-गांव जाएं और जनता का आशीर्वाद लें और उनकी उम्मीदों का कमल खिलाएं। उन्होंने चुनाव के संदर्भ पर अन्य विषयों पर चर्चा की और जीत का मूल मंत्र दिया। इस अवसर पर एमएलसी निर्मला पासवान, डॉ एलएस ओझा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।