लखनऊ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर रहे नीरज सिंह
लखनऊ, 12 मई (हि.स.)। लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने रविवार को राजेन्द्र नगर कालोनी, आलमबाग जैसे क्षेत्रों में प्रचार किया। आलमबाग क्षेत्र में प्रबुद्धजन बैठक में नीरज सिंह ने कहा कि विकास की रफ्तार बढ़ने जा रही है। लखनऊ में भी विकास की रफ्तार बढ़ेगी। हमें लखनऊ में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। हर कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 से ज्यादा अपने सहयोगियों से वार्ता कर मतदान की अपील करें।
प्रबुद्धजन बैठक मेें ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी देवेन्द्र शुक्ला, शिवशंकर अवस्थी ने भी नीरज सिंह की बातों में सहमति जतायी। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर पहले तो मतदान करेंगे और फिर घर आकर जलपान होगा। इसके बाद घर वालों को भी मतदान कराने ले कर जायेंगे। तभी हम अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकेंगे। कार्यक्रम में नानक चंद, रमेश चंद्र बेरी, गोपी कृष्ण पाठक, विकास मिश्रा, एसपी पटवानी, जेसवानी बाजपेई, शिव कुमार शुक्ला, कुलभूषण प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
राजेन्द्र नगर में रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नीरज सिंह ने कहा कि सांसद राजनाथ सिंह के समर्थन में देवतुल्य जनता खड़ी हो गयी है। आप के आशीर्वाद से हम लखनऊ सीट जीतेंगे। इसमें हमारा लक्ष्य अब पांच लाख मतों के अंतर से विजय हासिल करना है। इसके लिए आपका भरपूर आशीर्वाद चाहिए। राजनाथ सिंह के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें और कराये। जिससे तीसरी बार देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व मिले।
नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में अतुल गर्ग, हनुमान मिश्रा, आशु वर्मा, आशीष अग्रवाल, तारा, पीके अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, मंजू दीदी, एसके गोविल, विनोद सच्चर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने इस बार 400 पार का जमकर नारा लगाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।