औषधीय गुणों से भरपूर होता है नीम का पौधा - जिला जज
फिरोजाबाद, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह ने न्यायालय प्रांगण में वृक्षाराेपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जनपद न्यायाधीश ने नीम का पौधा रोपित कर बताया कि नीम का पेड़ एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल होने के साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए आम जीवन में इसका खूब प्रयोग होता है। इसकी पत्तियों से लेकर बीज तक सब कुछ अत्यंत उपयोगी होते हैं। इसी क्रम में जिस प्रकार वायुमंडल में गर्मी के प्रकोप बढ़ता जा रहा है, पेड़ों से ही गर्मी से राहत मिल सकती है। इसके अतिरिक्त पीयूष सिद्धार्थ अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद ने बताया कि हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखें, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी प्राकृतिक सौन्दर्यं व सुविधाएं मिल सके।
कार्यक्रम में अरबिन्द कुमार सिंह-।। प्रधान न्यायाधीश, सुनील कुमार प्रथम अपर जिला जज, नवनीत गिरी अपर जिला जज, मुमताज अली अपर जिला जज एवं मिनाक्षी सिन्हा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण, प्रभागीय वनाधिकारी पुनीता यादव एवं पर्यावरण व वन विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए नीम, सदाबहार,गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।