कटिंग एज टेक्नोलॉजी पर शोध किए जाने की है आवश्यकता : डॉ. आनंद कुमार सिंह

कटिंग एज टेक्नोलॉजी पर शोध किए जाने की है आवश्यकता : डॉ. आनंद कुमार सिंह
WhatsApp Channel Join Now
कटिंग एज टेक्नोलॉजी पर शोध किए जाने की है आवश्यकता : डॉ. आनंद कुमार सिंह


कानपुर, 11 मार्च (हि.स.)। कटिंग एज टेक्नोलॉजी पर शोध किए जाने की आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सोमवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने शोध दिवस के मौके पर कहा कि अधिक सुधार किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि कृषि शोध जलवायु परिवर्तन, मृदा में पोषक तत्वों के क्षरण, नित नए-नए उत्पन्न हो रहे कीटों एवं बीमारियों तथा जल संरक्षण की दृष्टिगत किए जा रहे हैं। जिसमें बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, शस्य विज्ञान विभाग, कीट विज्ञान विभाग, पादप रोग विज्ञान विभाग, मृदा विज्ञान विभाग, मृदा संरक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग तथा आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में अध्ययनरत लगभग 70 से भी अधिक परास्नातक एवं पी-एच.डी. शोध छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर शोध किये जा रहे हैं।

जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में हो रहे लगातार नियमित परिवर्तनों से फसलों की बुवाई के समय की पुनर्निर्धारण की आवश्यकता महसूस की जा रही है। बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के छात्र शिवम चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न तिथियों एवं बीज दरों का बीज उत्पादन एवं बीज गुणवत्ता पर होने वाले प्रभावों का अध्ययन किया जा रहा है। चने के उत्पादन में फास्फोरस पोषक तत्व का महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

श्री सिंह ने बताया कि मृदा विज्ञान एवं शस्य विज्ञान के छात्रों द्वारा फास्फोरस, नैनो यूरिया, नैनो फास्फोरस जैसे उर्वरकों की प्रभाविता के ऊपर अध्ययन किया जा रहा है। पादप रोग विज्ञान एवं कीट विज्ञान के शोध छात्रों के द्वारा बीमारियों के प्रबंधन में विभिन्न प्रकार के नैनो पार्टिकल्स पर अध्ययन किया जा रहा है। सस्य विज्ञान विभाग के शोध छात्रों के द्वारा इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम एवं खरपतवार प्रबंधन विषय पर शोध किया जा रहा है।

अधिष्ठाता कृषि संकाय प्रो. सी. एल. मौर्य ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय में प्रथम बार 'फील्ड रिसर्च डे' का आयोजन किया गया है जिससे सभी शोध छात्र स्नातक छात्र अत्यंत ही उत्साहित एवं प्रेरित है।

कुलपति ने उत्कृष्ट शोध कार्य, शोध प्लांट के रखरखाव, प्लांट की साफ सफाई, बेहतरीन टैगिंग एवं बोर्ड लगाने हेतु कुमारी अपर्णा ज्योति को प्रथम पुरस्कार साई नाईक देव को द्वितीय तथा पीसीसी छात्रों को तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

प्रो. सी. एल. मौर्य अधिष्ठाता कृषि संकाय ने मुख्य अतिथि अधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शोध छात्र-छात्राओं, स्नातक छात्र-छात्राओं, कृषि व्यवसाय प्रबंधन के छात्र-छात्राओं, गेस्ट फैकेल्टी डॉ. हर्षित गुप्ता, डॉ. अंशु सिंह, पारस कुशवाहा तथा आयोजन समिति के समस्त सदस्यों फार्म अधीक्षक डॉ. सी.बी. सिंह एवं फार्म के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story