अच्छी खेती के लिए केंचुआ खाद एवं गोबर की खाद मिलाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
कानपुर,02 जनवरी (हि.स.)। मृदा में जीवांश कार्बन की कमी हो रही है। इसलिए मिट्टी में केंचुआ खाद एवं गोबर की खाद मिलाना नितांत आवश्यक है। ताकि मिट्टी की जीवांश क्षमता को बढ़ाया जा सके और गुणवत्ता परक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। यह जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत टोडरपुर शेखपुर गांव में मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मृदा वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने किसानों को दी। उन्होंने किसान भाइयों को गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण जैसे विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी तरीके का मौसम रहा तो आलू फसल में पंचायती झुलसा लगने की प्रबल संभावना है जिसका नियंत्रण करना भी आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।