एनडीआरएफ ने शुरू किया पौधरोपण अभियान, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण

वाराणसी, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) वाराणसी ने शनिवार से शाहुपुरी में पौधरोपण अभियान की शुरूआत किया। अभियान के दौरान परिसर में उप महानिरीक्षक, एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा के अगुआई में कार्मिकों ने सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि “एनडीआरएफ न केवल आपदा प्रबंधन एवं राहत-बचाव कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। वृक्षारोपण केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु, शुद्ध जल और एक स्वस्थ जीवन की दिशा में हमारा संकल्प है।” उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन एवं हरित भारत के निर्माण में योगदान देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी