एनडीआरएफ की मानवीय पहल, बेजुबान जानवर को सुरक्षित कुएं से निकाला

WhatsApp Channel Join Now
एनडीआरएफ की मानवीय पहल, बेजुबान जानवर को सुरक्षित कुएं से निकाला


एनडीआरएफ की मानवीय पहल, बेजुबान जानवर को सुरक्षित कुएं से निकाला


वाराणसी,08 अगस्त (हि.स.)। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में गुरूवार को 11 एनडीआरएफ टीम की एक मानवीय पहल सोशल मीडिया में सराहना बटोरती रही। टीम ने आजमगढ़ मार्ग के समीप सोयेपुर न्यू कालोनी के 50-60 फीट गहरे कुएं में गिरे दो गोवंश का सकुशल निकाल लिया। गांव वालों ने बेजुबान गोवंश को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुएं की अधिक गहराई तथा जहरीली गैस होने की आशंका के कारण उन्हें सफलता नही मिली।

जैसे ही 11 एनडीआरएफ कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली, घटना का संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए भेज दिया। टीम ने उप कमांडेंट नवीन शर्मा की देखरेख और निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका और गोवंशों की स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए एससीबीए सेट लगाकर, रोप रेस्क्यू के माध्यम से रेस्क्यूर को कुंए के अंदर नीचे उतारा। अपनी जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ के रेस्क्यूर ने गोवंशों तक पहुंच बनाई और गोवंशों को लगी चोटों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बांधा और टीम ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित दोनों को कुएं से बाहर निकाला। तत्पश्चात नगर निगम के माध्यम से दोनों को पशु चिकित्सालय उपचार के लिए भिजवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story