एनसीआर महिला कल्याण संगठन ने 38 कर्मचारियों को किया सम्मानित

एनसीआर महिला कल्याण संगठन ने 38 कर्मचारियों को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
एनसीआर महिला कल्याण संगठन ने 38 कर्मचारियों को किया सम्मानित


प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से एनसीआर के मुख्यालय में 20 वर्ष या अधिक वर्षों से कार्यरत ईमानदार, समर्पित और मेहनती ग्रुप-डी के 38 रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारी जिन्होंने अपने कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया है एवं साथ ही समय-समय पर संगठन के कार्यों में सहयोग दिया है, उन्हें संगठन की अध्यक्ष शिखा गोयल ने व्यक्तिगत उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ. मंजू लता हाण्डू ने मानव के मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर डाइटिशियन विशेषज्ञ डॉ. अपर्णा सक्सेना ने लोगों को विभिन्न प्रकार के आहार की आदतों के बारे में शिक्षित किया। इस दौरान संगठन की सचिव नूपुर अग्रवाल, मीना माथुर, माधुरी सिंह, मिथलेश कुमारी, कल्पना अग्रवाल, रेणु पोनिया, रीता सिन्हा, सुप्रिया सिन्हा, अलका गर्ग, राजेनी चन्द्रायन के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story