माघ मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम आवागमन की हों पूर्ण व्यवस्थाएं : एनसीआर महाप्रबंधक

WhatsApp Channel Join Now
माघ मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम आवागमन की हों पूर्ण व्यवस्थाएं : एनसीआर महाप्रबंधक


प्रयागराज, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बुधवार को अपनी टीम के साथ प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में स्थित कंट्रोल टावर का अवलोकन किया तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त सीसीटीवी कंट्रोल रूम का विशेष रूप से निरीक्षण किया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने महाप्रबंधक को सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उपलब्ध अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से स्टेशन परिसर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों, श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के स्टेशन आगमन मार्गों, सभी प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त सिविल प्रशासन द्वारा स्थापित कैमरों की रेलवे के सीसीटीवी सिस्टम से कनेक्टिविटी के बारे में भी जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मेला एवं पर्वों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता एवं समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एस.एस. चन्द्रायन, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रिजेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता सहित प्रयागराज मण्डल से मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (सामान्य) दीपक कुमार, सचिव महाप्रबंधक अखिल शुक्ला तथा विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story