अंतरिम बजट पर उत्तर मध्य रेलवे ने जतायी खुशी
प्रयागराज, 01 फरवरी (हि.स.)। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के संकल्प सभागार में शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल एवं मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी सहित अन्य अधिकारियों ने बजट पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत बजट 2024-25 में उत्तर मध्य रेलवे को विभिन्न परियोजनाओं के लिए कुल 11321.94 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जो पिछले वर्ष के बजट 10955.5 करोड़ से 3.34 प्रतिशत अधिक है।
महाप्रबंधक ने बताया कि इसमें मुख्यतः नई लाइनों के निर्माण हेतु 0.13 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 590.00 करोड़, दोहरीकरण के लिए 3669.14 करोड़, यातायात सुविधाओं के लिए 1294.91 करोड़, सड़क संरक्षा कार्यों के लिए 545.94 करोड़, रेलपथ के नवीनीकरण हेतु 860 करोड़, पुल सम्बंधी कार्यों के लिए 169.75 करोड़, सिगनलिग कार्यों के लिए 460 करोड़, बिजली कार्यों के लिए 226.81 करोड़, कारखानो हेतु 82 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 37.73 करोड़, उपभोक्ता सुविधाओ के लिए 951.81 करोड़ प्राप्त हुए हैं।
रेलवे स्टेशनों के साथ मेट्रो स्टेशनाें के एकीकरण, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल व्यवस्था प्रणाली की स्थापना, गुड्स शेडां मे अवसंरचना के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, स्टेशनों के उन्नयन हेतु उपभोक्ता सुविधाओं के अंतर्गत प्रमुख उन्नयन, रेलवे प्लेटफार्मों पर एक्स्क्लेटर, सीवेज ट्रीटमंट संयंत्र, स्टेशनों पर लिफ्टों के प्रावधान तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियों की सुविधाओं के लिए बजट में प्रावधान है।
इस अवसर पर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय, जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।