एनसीआर ने स्क्रैप बेचकर 255.34 करोड़ रुपये अर्जित किया

एनसीआर ने स्क्रैप बेचकर 255.34 करोड़ रुपये अर्जित किया
WhatsApp Channel Join Now
एनसीआर ने स्क्रैप बेचकर 255.34 करोड़ रुपये अर्जित किया


प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने जीरो स्क्रैप मिशन के तहत 29 फरवरी तक कबाड़ से कुल 255.34 करोड़ रुपये का अर्जन कर लिया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में कुल रुपये 243.67 करोड़ की बिक्री की तुलना में 4.78 प्रतिशत अधिक है।

उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा कि महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल के निर्देशन में तीनों मंडलों एवं कारखानों में पड़े अनुपयोगी कबाड़ को एकत्र कर उसकी बिक्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अभियान से कार्य स्थल व पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने में मदद मिल रही है। इस अभियान से उत्तर मध्य रेलवे 290 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story