एनसीआर ने 272.22 करोड़ रुपये का स्क्रैप बेचकर राजस्व अर्जित किया

प्रयागराज, 04 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्क्रैप निष्पादन के 260 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना मे 272.22 करोड़ का सकल राजस्व अर्जित किया है। उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने मे उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक प्रणाली एवं झांसी वर्कशॉप द्वारा 145.13 करोड़ रुपये के बिक्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द जोशी के मार्गदर्शन एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एस पी द्विवेदी के नेतृत्व में डीपो एवं डिवीजन ने मिलकर विभिन्न प्रकार के कबाड़ का निष्पादन किया। उत्तर मध्य रेलवे सदैव कबाड़ निष्पादन को प्राथमिकता देता रहा है और इसकी सावधिक समीक्षा उच्च स्तर पर होती रही है। इससे न केवल राजस्व का अर्जन हुआ है बल्कि परिसर को स्वच्छ रखने मे मदद मिली एवं बहुमूल्य रेलवे भूमि भी रेलवे के उपयोग हेतु खाली हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र