एनसीसी छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है : एमएस महार
- एनसीसी बरेली ग्रुप के दिशा निर्देशानुसार 9, 23, 24 और 33 एनसीसी बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से एनसीसी दिवस मनाया गया
मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में एनसीसी बरेली ग्रुप के दिशा निर्देशानुसार 9, 23, 24 और 33 एनसीसी बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। कर्नल एमएस महार, कर्नल शैलेंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसके पश्चात कर्नल शैलेंद्र शर्मा द्वारा एनसीसी का 75 वर्षों का गौरवशाली इतिहास बताया गया और यह भी बताया कि किन उद्देश्यों को लेकर एनसीसी की स्थापना की गई थी। मेजर राजीव ढल ने एनसीसी कैडटों को एनसीसी दिवस व संविधान दिवस की बधाई दी व 26 /11 मुंबई हमले में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसके पश्चात 9 बटालियन 23 व 24 बटालियन की एनसीसी कैडेटों द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडटों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कर्नल एमएस महार ने कहा कि एनसीसी छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस मौके पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी अधिकारी, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, जेसी शओ, एनसीओ व एनसीसी कैडेटों द्वारा रक्तदान किया गया
इस मौके पर मेजर दीपक भारद्वाज, कैप्टन राजीव चौहान, प्रथम अधिकारी मंजूर अहमद, सूबेदार मेजर जगवंत सिंह, सेना मेडल सूबेदार रामाजुन, सूबेदार सतीश कुमार, शाहिद के अलावा 9, 23, 24, 33 बटालियन का स्टॉफ और एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।